Home देश इस्लामाबाद में दहशत फैलाने की योजना नाकाम – रहमान मलिक

इस्लामाबाद में दहशत फैलाने की योजना नाकाम – रहमान मलिक

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद पुलिस ने राजधानी में एक महत्वपूर्ण इमारत को उड़ाने की साजिश विफल कर दी है।

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान द्वारा जारी रपट के अनुसार, आग बुझाने वाले सिलिंडिरों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाया गया। सरकार ने अब राजधानी की विभिन्न इमारतों में इस तरह के सिलिंडरों को रखे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मलिक ने कहा कि इस साजिश में शामिल कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से रॉकेट लांचर, हथगोले और आत्मघाती जैकेट बरामद हुए हैं।

मलिक ने शुक्रवार को यातायात पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “आतंकवादी सक्रिय हैं और वे इस्लामाबाद में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

मलिक ने कहा कि विभिन्न आतंकवादी संगठनों ने यहां गड़बड़ी पैदा करने की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश विफल कर दी।

Rate this post

NO COMMENTS