Home देश सफल है पाकिस्तान की विदेश नीति : गिलानी

सफल है पाकिस्तान की विदेश नीति : गिलानी

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि देश की विदेश नीति सफल है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यता के लिए पाकिस्तान के पक्ष में भारत द्वारा मत देने की घटना का उदाहरण सामने रखा।

पाकिस्तान ने मामूली अंतर से सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता हासिल की है। भारत पहले से ही 2011-12 की अवधि के लिए इसका सदस्य है।

गिलानी ने रविवार को लाहौर में कहा, “अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई द्वारा विदेशी आक्रमण की स्थिति में पाकिस्तान को दिया बिना शर्त समर्थन, सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए भारत से मिला मत और यूरोपीय संघ में देश की नई भूमिका विदेश नीति की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करती है।”

गिलानी ने राजनीति में सेना की भूमिका को खारिज करते हुए कहा, “राजनीति में सेना को मत खींचिए। सेना अनुशासित संस्था है और उसका देश की राजनीति से कुछ वास्ता नहीं है।”

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की हाल ही की यात्रा के विषय में उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता के बाद महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

Rate this post

NO COMMENTS