Home देश पाकिस्तान ने ईरान को महान दोस्त बताया

पाकिस्तान ने ईरान को महान दोस्त बताया

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने ईरान को एक महान दोस्त बताते हुए गुरुवार को कहा कि वह तेहरान के साथ अपनी मित्रता को महत्व देता है और द्विपक्षीय सम्बंधों में और मजबूती की आशा रखता है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि ईरान एक महान मित्र है और पाकिस्तान उसके साथ सम्बंधों को बहुत महत्व देता है।

फिरदौस एक ईरानी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर रही थीं। बैठक में ईरानी राजदूत माशाल्लाह शेकरी भी उपस्थित थे।

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ दो मई की कार्रवाई और उसके बाद वाशिंगटन द्वारा इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) पर हक्कानी नेटवर्क की मदद करने का आरोप लगाए जाने के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं। लिहाजा पाकिस्तान अब मित्र देशों से सम्बंध प्रगाढ़ करने में लगा हुआ है।

अवान ने कहा कि दोनों देशों के बीच संसदीय प्रतिनिधिमंडल की आवाजाही से द्विपक्षीय सम्बंध बढ़ेगा।

अवान ने मीडिया के क्षेत्र में सहयोग की विभिन्न सम्भावनाओं की तलाश करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान से दोनों देशों को एक-दूसरे से सीखने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सितम्बर में ईरान का दौरा किया था।

Rate this post

NO COMMENTS