Home देश आंखें मत दिखाओ अमरीका – पाकिस्तान

आंखें मत दिखाओ अमरीका – पाकिस्तान

न्यूयॉर्क ।। पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि उसने पाकिस्‍तान की आलोचना जारी रखी, तो उसे एक सहयोगी से हाथ धोना पड़ सकता है।

हिना रब्‍बानी ने न्‍यूयॉर्क में जिओ टीवी से बातचीत में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप पाकिस्‍तान और वहां की अवाम को अलग-थलग नहीं कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो पाकिस्‍तान भी ऐसा करेगा और इसके लिए अमेरिका ही जवाबदेह होगा।’

खार ने कहा कि  ‘आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के स्‍तर पर यह कहना सही होगा कि दोनों देशों के बीच गंभीर समस्‍याएं हैं। एक दूसरे पर उंगली उठाने और बलि का बकरा बनाए जाने से कुछ हासिल नहीं होगा। हम एक परिपक्‍व और जवाबदेह वतन बनना चाहते हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ जंग में काफी परिपक्‍वता के साथ जुटा है।’ 

गौरतलब है कि खार की यह टिप्‍पणी अमेरिकी सेना के ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्‍टाफ के चेयरमैन माइक मुलन के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हक्‍कानी नेटवर्क से करीबी रिश्‍ते हैं। अफगान तालिबान प्रायोजित आतंकवाद में हक्‍कानी गुट की अहम भूमिका रही है।

Rate this post

NO COMMENTS