Home देश अलकायदा का पाकिस्तानी प्रमुख अबु हफ्स मारा गया

अलकायदा का पाकिस्तानी प्रमुख अबु हफ्स मारा गया

वाशिंगटन ।। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के अभियान की कमान संभालने वाले प्रमुख आतंकवादी अबु हफ्स अल-शारी के मारे जाने के बाद इस संगठन को बड़ा झटका लगा है।

समाचार चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अबु हफ्स अल-शारी वजीरिस्तान में मारा गया। अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वह कि वह कैसे मारा गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि अबु हफ्श पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में इस सप्ताह की शुरुआत में ही मारा गया। ऐसा माना जा रहा है कि उसे मारने के लिए सम्भवत: ड्रोन हमले का इस्तेमाल किया गया था।

सीएनएन ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, “अलकायदा ने पाकिस्तान में अभियानों की निगरानी करने वाले अपने प्रमुख को खो दिया है जो अपने संगठन के लिए काफी अच्छा काम करता था।”

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक अबु-हफ्स एक प्रमुख आतंकवादी था, जो अलकायदा का काम देखता था और अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रचता था। इसके अलावा पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए वह पाकिस्तान तालिबान के साथ मिलकर काम करता था।

अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि अबु हफ्स के मारे जाने के बाद अलकायदा की क्षमता कम होगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में ही पेंटागन के खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि अलकायदा पर और अधिक दबाव बनाया जाएगा और उम्मीद है कि यह संगठन अगले दो सालों में समाप्त हो जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS