Home देश पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित : अमेरिका

पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित : अमेरिका

वाशिंगटन ।। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के चोरी होने की आशंका के संदर्भ में अमेरिकी मीडिया में छपी रपटों का खंडन करते हुए अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के पास अपने परमाणु हथियारों सुरक्षित रखने की क्षमता मौजूद है।

बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, “हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पाकिस्तान की सरकार अपने परमाणु हथियारों के चोरी होने के खतरे को लेकर सजग है और उनकी सुरक्षा को उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।”

एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा, “हमें इस बात पर भरोसा है कि पाक सरकार अपने परमाणु हथियारों के चोरी होने के खतरों और उनकी सुरक्षा के लिए पार्याप्त कदम उठाने को लेकर गम्भीर है।”

अमेरिका के दो समाचार पत्रों ‘द एटलांटिक’ और ‘नेशनल जर्नल’ ने पिछले सप्ताह अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबरें प्रकाशित की थी, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से छुपाने के लिए कम सुरक्षा व भीड़भाड़ वाले इलाकों में छिपा दिया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या इन रपटों के बारे में अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा है, टोनर ने कहा, “हम पाकिस्तानी सरकार से हमेशा से बातचीत करते रहे हैं। हमने उनके परमाणु हथियारों के आस-पास सुरक्षा के मानकों को लेकर भी बातचीत की है, लेकिन एक बार फिर हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनके परमाणु हथियार सुरक्षित हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS