Home देश मोहमंद एजेंसी से 80 फीसदी आतंकवादियों का सफाया : पाक सेना

मोहमंद एजेंसी से 80 फीसदी आतंकवादियों का सफाया : पाक सेना

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके के मोहमंद एजेंसी के लगभग 80 फीसदी इलाके से आतंकवादियों का सफाया हो गया है। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा दावा किया है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक सेना ने दावा किया है कि मोहमंद एजेंसी में जारी कार्रवाई कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी।

कोर कमांडर पेशावार के लेफ्टीनेंट जनरल आसिफ यासीन मलिक ने कहा है कि मोहमंद एजेंसी के 80-85 फीसदी इलाके से आतंकवादियों का सफाया हो गया है।

मोहमंद एजेंसी संघीय प्रशासित कबाइली क्षेत्र [एफएटीए] में है।

मलिक ने बताया कि इस अभियान के दौरान सेना ने इलाके में बिछायी गई सुरंगे हटा दी हैं। स्थानीय निवासी अब अपने घरों को लौट सकते हैं।

मलिक के मुताबिक इस अभियान के दौरान तीन अधिकारियों सहित 72 सैनिकों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने इस पर्वतीय कबाइली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ काफी बड़ा अभियान चला रखा है।

Rate this post

NO COMMENTS