Home देश पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापार बढ़ाएगा : गिलानी

पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापार बढ़ाएगा : गिलानी

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ व्यापार धीरे-धीरे बढ़ाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इससे स्थानीय उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार गिलानी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री सुल्तान महमूद से कहा कि स्थानीय उद्योगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

पाकिस्तान ने दो नवम्बर को भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा दिया था। जबकि भारत ने पाकिस्तान को 15 वर्ष पहले ही यह दर्जा दे दिया था।

पाकिस्तान एवं भारत के मध्य वर्तमान में द्विपक्षीय व्यापार 2.5 अरब डॉलर के आसपास है और भारत को एमएफएन का दर्जा मिलने के बाद अगले तीन सालों में इसके दोगुना हो जाने की उम्मीद है।

Rate this post

NO COMMENTS