Home देश दुबई एयर शो में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन

दुबई एयर शो में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने दुबई एयर शो में अपने आसमान की सुरक्षा करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। एयर शो में कई पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया है। इसमें से एक विमान चीन के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

पाकिस्तानी वायु सेना दुबई एयर शो-2011 में हिस्सा ले रही है। एयर शो का उद्घाटन संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन राशिद अल-मख्तूम ने रविवार को किया।

पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख, एयर चीफ मार्शल राव कमर सुलेमान भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। पाकिस्तान के जेएफ-17 (थंडर), के-8 और सुपर मशक विमान प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। 

Rate this post

NO COMMENTS