Home देश आतंकियों ने नाटो के तेल से भरे 10 टैंकरों को आग के...

आतंकियों ने नाटो के तेल से भरे 10 टैंकरों को आग के हवाले किया

इस्लामाबाद, Hindi7.com ।। पाकिस्तान के दक्षिणी भाग में आतंकियों ने नाटो सेना के तेल से भरे 10 टैंकरों को आग के हवाले कर दिया। सभी टैंकर कराची से पश्चिमोत्तर शहर पेशावर जा रहे थे, जहां से इन्हें अफगानिस्तान जाना था। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिंध प्रांत के खरपुर जिले में हुए इस हमले में तेल टैंकरों के तीन चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं। इस हमले में दो ड्राइवरों को गोलियां लगी हैं। घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना को आतंकियों ने बीते देर रात को अंजाम दिया। संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर तेल टैंकरों में आग लगा दी। आग की लपटें मिनटों में फैल गईं और सड़क के किनारे बने एक होटल और तीन अन्य दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। आग की ऊंची लपटों को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बुझाया। हमले के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस ने हमलवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम में नाटो ट्रकों पर इस तरह के हमले आम बात हैं, लेकिन सिंध प्रांत में ऐसे हमले होने से नाटो परेशान हो गया है।

 

Rate this post

NO COMMENTS