Home देश महारानी की मौत की घोषणा के लिए बीबीसी कर्मियों को प्रशिक्षण

महारानी की मौत की घोषणा के लिए बीबीसी कर्मियों को प्रशिक्षण

लंदन ।। बीबीसी के टेलीविजन प्रस्तोता महारानी की मौत के बाद यह दुखद खबर देते हुए किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें इसलिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। दरअसल ब्रिटिश राजमाता की मौत की सूचना देने के दौरान एक प्रस्तोता ने बरगंडी (गहरा जामुनी लाल) रंग की टाई पहनकर यह खबर दी थी।

समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक साल 2002 में राजमाता की मृत्यु की खबर दिए जाने के बाद बीबीसी की बहुत आलोचना हुई थी। समाचार वाचक पीटर सिसन्स ने भूरे रंग का सूट और बरगंडी टाई पहनकर यह खबर दी थी।

बीबीसी के कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म के कर्मचारियों को ऐसे नकली वीडियो दिखाए गए जिनमें महारानी की मौत की घोषणा की गई थी।

एक अधिकारी ने बताया, “अन्य समाचार संगठनों की तरह बीबीसी भी इसके लिए योजनाएं बना रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं कि प्रस्तोता समझ सकें की उनसे क्या उम्मीद की जाती है।”

ब्रिटिश राजमाता की मौत के बाद बीबीसी के पास बहुत सी शिकायतें आई थीं, जिनमें मौत की घोषणा के दौरान हुई गड़बड़ियों की आलोचना की गई थी। बीबीसी के प्रतिद्वंद्वी प्रसारक आईटीवी ने परम्परागत काली टाई पहनकर यह खबर दी थी।

बीबीसी का कहना है कि इसके बाद से उसने अपनी नीति में बदलाव किया है और पुरुष प्रस्तोताओं को सम्मान दर्शाने के लिए सफेद रंग की शर्ट के साथ गहरे रंग के सूट पहनने व काली टाई लगाने के लिए कहा गया है।

महारानी की मृत्यु की घोषणा के बाद राष्ट्र गान बजाया जाएगा और टेलीविजन स्क्रीन पर उनकी तस्वीर दिखाई जाएगी।

महारानी का अंतिम संस्कार होने तक बीबीसी अपने सभी चैनलों के हास्यप्रधान कार्यक्रमों का प्रसारण बंद रखेगा।

Rate this post

NO COMMENTS