नैरोबी ।। केन्या में सड़क दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। यह दुर्घटना रविवार को पूर्वी केन्या के मकिंडू शहर में एक बस के तेल टैंकर से टकराने की वजह से हुई।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने प्रभागीय पुलिस प्रमुख सारा डंकन के हवाले से लिखा है, “दुर्घटना रविवार सुबह की है जब अकाम्बा बस नैरोबी के लिए जा रही थी और वह मकिंडू शहर के 30 किलोमीटर दूर तेल टैंकर से जा टकराई।”
डंकन के मुताबिक इसमें छह महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसके सहयोगी मौके से फरार हैं।