Home देश गिलगित-बाल्टिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सड़क सम्पर्क

गिलगित-बाल्टिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सड़क सम्पर्क

इस्लामाबाद ।। गिलगित-बाल्टिस्तान को ताजिकिस्तान से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण पर दो अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है।

‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच इस प्रस्तावित सड़क से क्षेत्र में व्यावसायिक प्रगति और समृद्धि के नये रास्ते खुलेंगे।

गिलगित-बाल्टिस्तान के गवर्नर पीर कराम अली शाह ने इस सिलसिले में हाल ही में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात की थी और उन्हें 220 किलोमीटर लम्बी इस प्रस्तावित सड़क के महत्व के बारे में बताया था।

Rate this post

NO COMMENTS