Home देश रूस ने अमेरिकी संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

रूस ने अमेरिकी संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

मास्को ।। रूस ने बुधवार को कजाकिस्तान स्थित बैकोनूर अंतरिक्ष केंद्र से एक अमेरिकी संचार उपग्रह को प्रक्षेपित किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने बताया कि पोर्टन-एम रॉकेट वियासैट-1 उपग्रह को अपने साथ ले गया है। उपग्रह को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 6.18 बजे प्रक्षेपित किया गया।

अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक उपग्रह रॉकेट से 4.01 बजे अलग होगा। रूस के पोर्टन रॉकेट से वर्ष 2011 में छठवीं बार किसी उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS