Home देश अफगानिस्तान को सुरक्षा की कमान सौंपना चाहता है अमेरिका

अफगानिस्तान को सुरक्षा की कमान सौंपना चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन ।। ओबामा प्रशासन अफगानिस्तान में सुरक्षा की कमान जल्द से जल्द स्थानीय सेना को सौंपने पर विचार कर रहा है।

समाचार पत्र ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ में प्रकाशित रपटों में कहा गया है कि हाल में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में रक्षा विभाग के अलावा कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

रपटों के मुताबिक सुरक्षा की कमान औपचारिक रूप से अफगान सेना को सौंपने का फैसला मई में होने वाली नाटो की बैठक में ही ले लिया गया था। अमेरिका का यह फैसला अफगानिस्तान में उसकी व्यापक रणनीति का ही हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि ओबामा प्रशासन ने इसी वर्ष की गर्मियों से ही अपने सैनिकों को वापस लाना शुरू कर दिया था। योजना के मुताबिक लगभग 10,000 अमेरिकी सैनिक इस साल के अंत तक वापस आ जाएंगे तथा बाकी 23,000 सैनिकों को भी वर्ष 2012 सितम्बर तक अमेरिका वापस बुला लिया जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS