Home देश ‘सुरक्षा परिषद की सदस्यता का अर्थ पाकिस्तान अलग-थलग नहीं’

‘सुरक्षा परिषद की सदस्यता का अर्थ पाकिस्तान अलग-थलग नहीं’

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चुना जाना सिद्ध करता है कि देश अलग-थलग नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि अब्दुल्लाह हुसैन हारुन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को गुरुवार को सम्बोधित करते हुए अवान ने कहा कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दो वर्षीय सदस्यता के लिए अजरबैजान, मोरक्को, ग्वाटेमाला और टोगो के साथ चुना गया है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने मंत्री के हवाले से बताया, “सुरक्षा परिषद चुनावों में पाकिस्तान की जबरदस्त जीत से पूरे विश्व में उसकी छवि मजबूत होगी और कूटनीतिक अलगाव की धारणा दूर होगी।”

अब्दुल्लाह हारुन ने कहा कि इस बार पाकिस्तान ने बिना किसी महाशक्ति की सहायता के अपना अभियान शुरू किया और आराम से जीत हासिल की।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के समर्थन देने पर उन्होंने कहा, “पड़ोसियों ने हमें मत दिया, जिसका अर्थ है कि हमारे रिश्ते सुधर रहे हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS