Home देश अमेरिका ने शम्सी छोड़ने से पहले उपकरण जलाए

अमेरिका ने शम्सी छोड़ने से पहले उपकरण जलाए

इस्लामाबाद ।। अमेरिकी सैनिकों ने पाकिस्तान के शम्सी हवाई ठिकाने को छोड़ने से पहले अपने उपकरणों को जला दिया। इनका प्रयोग ड्रोन हमले के लिए किया जाता था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अमेरिका ने रविवार को हवाई ठिकाना खाली कर दिया था। पाकिस्तान की फ्रंटियर कोर के कर्मियों ने उसकी कमान अपने हाथों में ले ली है। 

सुरक्षा मामलों से जुड़े एक अधिकारी ने समाचार पत्र ‘डॉन’ के हवाले से बताया कि अमेरिकी फौजों ने वहां कुछ नहीं छोड़ा है और उन्होंने हटने से पहले अनुपयोगी उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।

पाकिस्तान की दो सीमावर्ती चौकियों पर 26 नवबंर के हमले में 24 सैनिक मारे गए थे। इससे नाराज पाकिस्तान ने अमेरिका को 11 दिसबंर तक शम्सी हवाई ठिकाना खाली करने को कहा था।

अमेरिका इस हवाई ठिकाने का इस्तेमाल अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने एवं पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में स्थित कबायली इलाकों में ड्रोन हमले के लिए करता था।

Rate this post

NO COMMENTS