Home देश शेरी अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत

शेरी अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शेरी रहमान बुधवार को अमेरिका में देश की राजदूत नियुक्त की गई हैं। 

शेरी की यह नियुक्ति हुसैन हक्कानी के इस्तीफा देने के बाद की गई है। हक्कानी ने अमेरिका भेजे गए कथित गोपनीय संदेश पर उपजे विवाद के बाद इस्तीफा दिया है। इस संदेश में दावा किया गया था कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सेना द्वारा तख्ता पलट की आशंका है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार नेशनल असेम्बली में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्य शेरी को अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत नियुक्त किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS