Home देश बर्लुस्कोनी ने विश्वास मत पेश किया

बर्लुस्कोनी ने विश्वास मत पेश किया

रोम ।। इटली के प्रधानमंत्री सिलिवियो बर्लुस्कोनी ने गुरुवार को अपनी सरकार के लिए विश्वास मत पेश किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और अपने एजेंडे पर आगे बढ़ेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बलुस्कोनी ने कहा, “आज मैं विश्वास मत के लिए कह रहा हूं, क्योंकि मैं अपने देश के सामने खड़े बड़े खतरों से वाकिफ हूं और उस सच्चाई से भी कि बाजार की गति राजनीति की लम्बी खींचतान के अनुकूल नहीं है।”

चूंकि मंगलवार को एक बजट रिपोर्ट की मंजूरी को लेकर बर्लुस्कोनी के सत्ताधारी बहुमत को गम्भीर झटका लगा, लिहाजा उन्होंने शुक्रवार को विश्वास मत का निर्णय लिया।

बलुस्कोनी ने संसद में एक भाषण के दौरान कहा, “हमारी सरकार किसी भी बात से प्रभावित हुए बगैर अपने तरीके से चलती रहेगी, लेकिन हम संविधान और यूरोपवासियों को किए वादे का सम्मान करेंगे।”

बर्लुस्कोनी ने जल्द चुनाव की सम्भावना खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि ऐसे नाजुक समय में चुनाव से केवल देश को नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार का दूसरा कोई विश्वसनीय विकल्प नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS