Home देश सांस्कृतिक विकास के लिए विशेष कोष बनाएगा चीन

सांस्कृतिक विकास के लिए विशेष कोष बनाएगा चीन

बीजिंग ।। चीन कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ युआन (लगभग 31 लाख डॉलर) के कोष की स्थापना करने की योजना बना रहा है ताकि देश की ‘उदार छवि’ निर्मित की जा सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत कला विभाग के उपाध्यक्ष ताओ चेंग के हवाले से बताया कि 2012 में स्थापित होने वाले इस कोष से ओपेरा, नृत्य-नाटिका, स्थानीय ओपेरा सहित कला के विभिन्न रूपों के प्रसार के लिए सहायता दी जाएगी।

दशकों के आर्थिक विकास के बाद चीन के शीर्ष नेतृत्व ने देश के सांस्कृतिक शक्ति के रूप में विकास के महत्व को समझा है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह संग्रहालय, सिनेमा हॉल, संगीत क म्पनियों, प्रकाशन गृहों और दूसरे सांस्कृतिक संस्थानों पर खर्च में वृद्धि करेगा।

Rate this post

NO COMMENTS