Home देश पाकिस्तान के लिए जासूसी में क्लर्क गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी में क्लर्क गिरफ्तार

जयपुर ।। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक सरकारी दफ्तर में काम करने वाले क्लर्क को सोमवार को गिरफ्तार किया।

राजस्थान गुप्तचर पुलिस की विशेष टीम ने भारतीय सेना की जासूसी की गतिविधियों में लिप्त होने पर पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस ने जानकारी दी कि पवन कुमार शर्मा, जो एसडीएम कार्यालय, सूरतगढ़ में कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थापित है, से विदेशी गुप्तचर एजेंसी के एजेंट ने भारतीय सेना की सामरिक महत्व की गतिविधियों के बारे में जानकारी चाही। इस पर पवन कुमार ने सामरिक महत्व की सूचनाएं एकत्रित कर उसे उपलब्ध कराई।

पवन कुमार के विरुद्ध प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उसे शासकीय गुप्त अधिनियम-1923 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पवन कुमार पाकिस्तान के लिए पिछले दो साल से जासूसी कर रहा था। उसके पास पाकिस्तान की एक मोबाइल कंपनी का सिमकार्ड भी है। उस पर आरोप है कि वह इस मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) को सूचनाएं मुहैया कराता था।

राजस्थान के कुछ सीमाई इलाकों में पड़ोसी देश के मोबाइल टावरों का नेटवर्क उपलब्ध होता है।

Rate this post

NO COMMENTS