Home देश आखिरी पल परिवार के नाम

आखिरी पल परिवार के नाम

वाशिंगटन ।। कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कम्पनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स को जब फरवरी में पता चला कि उनकी जिंदगी के कुछ ही दिन शेष हैं तो वह अपने अंतिम दिनों में अपनी पत्नी व बच्चों के नजदीक ही रहे। स्टीव का बुधवार को निधन हो गया।

समाचार पत्र ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के मुताबिक जैसे ही स्टीव की बिगड़ती तबियत की खबर फैली वैसे ही उनके घर तमाम फोन आने लगे। उनके अंतिम दिनों में शुभचिंतक उनके कैलीफोर्निया के पालो एल्टो स्थित घर में फोन कर उनके हालचाल लेते रहे।

स्टीव की पत्नी इन शुभचिंतकों से बात करती रहीं लेकिन अंतिम दिनों में उन्होंने एक फोन करने वाले को अपने पति की नाजुक स्थिति के सम्बंध में बताया। उन्होंने कहा कि स्टीव इतने कमजोर हो गए हैं कि वह अपने ही घर की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते। वह लोगों से माफी मांगती रहीं और कहती रहीं कि स्टीव में बस इतनी ही ऊर्जा है कि वह विदाई ले सकें।

स्टीव के नजदीकी मित्र डॉ. डीन ऑर्निश कहते हैं, “वह जानते थे कि धरती पर उनका समय बहुत सीमित है। वह उनके सामने बचे रह गए विकल्पों पर नियंत्रण चाहते थे।”

वह अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताते थे। जब स्टीव अपनी कम्पनी में काम करने में सक्षम थे तब तक वह अपना काम खत्म कर तुरंत घर लौटते थे और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भोजन करते थे।

वैसे स्टीव की निजी जिंदगी के सम्बंध में बहुत कम ही जाना जाता है।

Rate this post

NO COMMENTS