Home देश फिलीपींस में तूफान से 170 की मौत

फिलीपींस में तूफान से 170 की मौत

मनीला ।। फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को उष्ण कटिबंधीय तूफान वाशिन के कारण कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई। इस तूफान में सैकड़ों लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार तूफान के कारण मिंडनाओ क्षेत्र में रातभर में भयानक बाढ़ आ गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

फिलीपींस सशस्त्र बल के प्रवक्ता लियोपॉल्ड गैलॉन ने कहा कि मिसामिस एवं सेग्यान दे ओरा इलाके में कम से कम 97 लोगों की मौत हुई है, जबकि 125 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि 2,000 लोगों को बचाया गया है। 

इन दोनों इलाकों में सेना के ट्रक, हेलीकॉप्टर के अलावा सैनिकों को बचाव कार्यो में लगाया गया है।

पश्चिमी मिंडनाओ कमान के प्रवक्ता रैंडोल्फ कैबंगबांग ने बताया कि मिंडानाओ इलाके में 75 लोगों की मौत हुई और 15 को समुद्र से बचाया गया है। अभी 250 लोग लापता हैं।

नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रशासक बेनिटो रामोस ने बताया, “हमने राष्ट्रपति को घटना से अवगत करा दिया है और उन्होंने हमें सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है।”

 

उन्होंने कहा, “बाढ़ रात 2:30 बजे आई। बारिश के कारण बालू से भरी नदी में जलस्तर अधिक हो गया।”

 

 

Rate this post

NO COMMENTS