Home देश न्यूयार्क में अमीरों पर बढ़ेगा कर

न्यूयार्क में अमीरों पर बढ़ेगा कर

न्यूयार्क ।। न्यूयार्क राज्य ने, अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति से निपटने के लिए, अपने नागरिकों के वास्ते कई कर वर्ग बनाने और सर्वाधिक धनी लोगों पर ऊंचे कर लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यूयार्क राज्य के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके और अन्य विधायी नेताओं के बीच सर्वाधिक धनी लोगों पर कर बढ़ाने पर सहमति बन गई है।

प्रस्तावित समझौते में राज्य के शीर्ष आयकर्ताओं पर उच्च कर लागू करना और मध्यवर्गीय लोगों पर कर घटाने की बातें शामिल हैं।

कुओमो ने कहा, “पिछले 58 साल के दौरान मध्यवर्गीय परिवारों के लिए यह सबसे न्यूनतम कर होगा।”

न्यूयार्क की मौजूदा कर नीति में 20,000 डॉलर या इससे अधिक आमदनी वाले प्रत्येक व्यक्ति पर, तथा 40,000 डॉलर या इससे अधिक आमदनी करने वाले दम्पतियों पर समानरूप से 6.85 प्रतिशत की दर से कर का प्रावधान है।

जो व्यक्ति प्रति वर्ष 200,000 डॉलर से अधिक कमाते हैं, और जो दम्पत्ति प्रति वर्ष 300,000 डॉलर से अधिक कमाते हैं, उन पर कर अधिभार लगाने का प्रावधान है।

Rate this post

NO COMMENTS