Home देश सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी पर देशद्रोह का मामला

सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी पर देशद्रोह का मामला

इस्लामाबाद ।। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए एबटाबाद में हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की जांच कर रहे एक पाकिस्तानी आयोग ने गुरुवार को एक डॉक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के निर्देश दिया।

डॉक्टर पर आरोप है कि उसने लादेन के परिवार का डीएनए हासिल करने के प्रयास में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक फर्जी टीकाकरण कार्यक्रम में मदद पहुंचाई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के कुछ दिनों बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने शकील आफरीदी को गिरफ्तार किया।

अमेरिका ने कथित रूप से आफरीदी को रिहा करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया था लेकिन अधिकारियों ने अमेरिकी मांग को खारिज कर दिया।

आयोग से जारी एक बयान में कहा गया, “डॉ. शकील अहमद से सम्बंध में आयोग के समक्ष जो साक्ष्य और दस्तावेज पेश किए गए हैं उन्हें देखने से आयोग का प्रथमदृश्टया यह विचार है कि डॉक्टर पर देश के खिलाफ साजिश रचने का मामला दर्ज होना चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS