Home देश इस्लामाबाद में अमेंरिकी दूतावास का गोदाम सील

इस्लामाबाद में अमेंरिकी दूतावास का गोदाम सील

इस्लामाबाद ।। इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास का एक गोदाम सील कर दिया गया है, क्योंकि इसका निर्माण बगैर मंजूरी के किया गया था। यह जानकारी एक पाकिस्तानी मीडिया रपट में सामने आई है।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता मार्क स्ट्रोह ने समाचार पत्र ‘डान’ से कहा है, “यह अमेरिकी दूतावास का एक गोदाम था, जिसका निर्माण कुछ महीने पहले भंडारण सुविधा के लिए किया गया था।”

प्रवक्ता ने बताया कि इस गोदाम का निर्माण कुछ फर्नीचर और अन्य सामानों को रखने के लिए किया गया था। स्ट्रोह ने उन धारणाओं को खारिज कर दिया कि गोदाम का इस्तेमाल किसी गुप्त अमेरिकी मिशन के लिए किया गया था।

अमेरिकी गोदाम को ऐसे समय में सील किया गया है, जब अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सम्बंधों में तनाव पैदा हो गया है। अमेरिका ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पर हक्कानी नेटवर्क की मदद करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों ने कहा है कि यह गोदाम लगभग 25,000 वर्ग फुट क्षेत्र में है, और इसे नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, “कुछ स्थानीय निवासियों की शिकायत पर हम गोदाम का निरीक्षण करने गए और उसे सील कर दिए, क्योंकि इसे बिना मंजूरी के तैयार किया गया था।”

Rate this post

NO COMMENTS