Home देश व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर धमकी के संदेशों की जांच

व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर धमकी के संदेशों की जांच

वाशिंगटन ।। अमेरिका की खुफिया एजेंसी व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर रविवार को आतंकी हमलों की धमकी वाले संदेशों की जांच कर रही है। यह संदेश किसी गुमनाम व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए गए हैं।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार इन संदेशों को पेज से तुरंत हटा दिया गया और मामले को खुफिया सेवा के इंटरनेट विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया।

टीवी चैनल एनबीसी न्यूज ने बताया कि 11 सितम्बर की दसवीं बरसी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर धमकी भरे कम से कम तीन संदेश मिले हैं।

ओसामा लादेन की फोटो के साथ एक संदेश के अनुसार, “अमेरिका हम वापस आएंगे।”

दूसरे धमकी दी गई है, “हम तुम सबको मारने के लिए 11/09/2011 को वापस आएंगे।”

व्हाइट हाउस के प्रमुख उप प्रेस सचिव जोस अर्नेस्ट ने रविवार को कहा कि देश की विशेष सेवाओं के पास कथित आतंकी हमलों की तैयारियों से सम्बंधित कोई नई जानकारी नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS