Home देश लंदन दंगा : 111 पुलिसवाले घायल, 768 दंगाई हिरासत में, 105 दोषी

लंदन दंगा : 111 पुलिसवाले घायल, 768 दंगाई हिरासत में, 105 दोषी

लंदन, Hindi7.com ।। लंदन में भड़के दंगों में अब तक 111 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जबकि 768 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि कई अधिकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनकी हड्डियां टूट गई हैं, सिर में चोटें आई हैं और वे बुरी तरह घायल हैं।

दंगाइयों ने पुलिस अधिकारियों पर ईंटें, बोतलें, छड़ियों व अन्य वस्तुओं से हमला किया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार से ही हिंसा जारी है और पुलिस शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है। कई स्थानों पर दंगाइयों के हमलों में पुलिस के पांच प्रशिक्षित कुत्ते भी घायल हुए हैं।

सहायक उपायुक्त स्टीफन कैवनैग ने कहा है कि ब्रिटिश पुलिस लंदन में दंगाइयों के खिलाफ प्लास्टिक की गोलियों के इस्तेमाल के विषय में सोच रही है। ब्रिटेन में भड़की किसी भी प्रकार की हिंसा में प्लास्टिक की गोलियों का यह पहला इस्तेमाल होगा। वैसे बीते तीन दिनों में पुलिस दंगाइयों के खिलाफ किसी भी प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल से बचती रही है।

लंदन में करीब 60 प्रतिशत पुलिस बल तैनात है। बीते 24 घंटों से यहां 16,000 पुलिस कर्मी तैनात हैं। यह संख्या अपने आप में लंदन के लिए एक रिकॉर्ड है।

इस बीच सीओबीआरए की आपातकालीन बैठक में फैसला लिया गया है कि दंगों को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 768 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 105 को कानून-व्यवस्था में व्यवधान पहुंचाने, सार्वजनिक सम्पत्ति को हानि पहुंचाने और लूटपाट  करने का दोषी माना गया है।

Rate this post

NO COMMENTS