Home देश गिलानी ने फिर उगला जहर, कहा कश्मीर के लिए कोई कोर कसर...

गिलानी ने फिर उगला जहर, कहा कश्मीर के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनकी सरकार कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य निर्धारित करने के उनके संघर्ष को समर्थन देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

समाचार एजेंसी, एसोसिएटेट प्रेस ऑफ पाकिस्तान द्वारा जारी रपट के अनुसार, गिलानी ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के घोषणा पत्र का मूल आधार है, और लोकतांत्रिक सरकार कश्मीरी लोगों को नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

गिलानी, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति सरदार मोहम्मद याकूब खान के साथ बातचीत कर रहे थे। खान ने गिलानी से सोमवार को मुलाकात की थी।

खान ने कहा कि पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में गिलानी का हाल का दौरा दिल को छूने वाला था और इसका वहां के लोगों पर और नियंत्रण रेखा पार के लोगों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है।

Rate this post

NO COMMENTS