Home देश मजबूत नौ सेना चाहता है पाकिस्तान

मजबूत नौ सेना चाहता है पाकिस्तान

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि सरकार नौ सेना को मजबूत बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन जारी रखेगी।

यह बात उन्होंने देश के नए नौ सेना प्रमुख एम. आसिफ सैंडिला से बातचीत में कही। समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ के अनुसार, प्रधानमंत्री ने उनसे नौ सेना में अधिकारियों तथा चालक दल के सदस्यों के रूप में महिलाओं को शामिल करने की नीति जारी रखने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लैंगिक भेदभाव में यकीन नहीं रखती। उन्होंने एडमिरल को नौ सेना में बलूच युवाओं की नियुक्ति को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा, जैसा कि यहां की सेना ने किया है। सेना ने बलूचिस्तान प्रांत के करीब 6,000 युवाओं को नियुक्त किया है।

गिलानी ने कहा कि नौ सेना को देश के सुदूर और कम विकसित इलाकों, खासकर बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिणी पंजाब में भर्ती केंद्र, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल खोलने चाहिए।

Rate this post

NO COMMENTS