Home टेक्नोलॉजी जियों का आईपीएल तोहफा, 251 रूपए में मिलेगा 102 जीबी डेटा

जियों का आईपीएल तोहफा, 251 रूपए में मिलेगा 102 जीबी डेटा

Picture credit - zeenews.india.com

क्रिकेट को खेल से बढ़कर धर्म मानने वालों के लिए आईपीएल किसी त्‍योहार जैसा ही है और भारत में ऐसे लोग कम नही हैं। इस बात को ही ध्‍यान में रखकर मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी जियो ने आईपीएल पैक लांच किया है।

इस पैक की खास बात है कि यह उतने ही दिन का पैक है जितने दिन आईपीएल ये 11वां सीजन चलेगा यानी कि 51 दिन। जियो सब्‍सक्राइबर अपने फोन में मात्र 251 रूपए का रिचार्ज करवा कर 102 जीबी डेटा पा सकेंगे। इस डेटा पैक को लाने का मकसद अपने यूजर्स को क्रिकेट की लाइव स्‍ट्रीम‍िंग दिखाना है।

लेकिन इससे अलग वर्तमान में टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में खुद को बचाए रखने की जो होड़ चल रही है उसमें जियो एयरटेल से किसी भी स्‍तर में पीछे नहीं रहना चाहता। इसलिए जियो हर वो प्रयास कर रहा है जिससे उसके यूजर्स बनें रहें।

4.8/5 - (5 votes)

NO COMMENTS