Home बॉलीवुड कलंक फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, आलिया भट्ट का रोल होगा...

कलंक फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, आलिया भट्ट का रोल होगा काफ़ी दिलचस्प

alia bhatt in kalank

“ब्रह्मास्त्र” का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद, अब साल की एक और मोस्ट अवेटेड मूवी कलंक की स्टारकास्ट के लुक्स से पर्दा हट गया है |

वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के लुक पोस्टर तो कल गुरुवार को ही रिलीज हो गये थे | लेकिन मेकर्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कलंक की फीमेल लीड ब्रिग्रेड के लुक को बेपर्दा किया है. सबसे पहले आलिया भट्ट का लुक रिवील किया गया |

कलंक में आलिया भट्ट “रूप” के किरदार में दिखेंगी. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लुक पोस्टर शेयर किया है| उन्होंने लिखा- तो लोवे हेर इस तो लोवे फिरे | तस्वीर में आलिया शाही गेटअप में नजर आ रही हैं. आलिया के इस लुक के बाद फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ गई है |

varun dhawan in kalank movie

वरुण धवन का भी लुक देखते ही बनता है, फिल्म में वे जफर के रोल में दिखेंगे | ये वरुण धवन की पहली पीरियड मूवी है. इसमें उनका रोल काफी चैलेंजिंग है, उन्होंने कई सारे स्टंट खुद ही किए हैं |

sanjay dutt in kalank movie

संजय दत्त फिल्म में बलराज चौधरी की भूमिका में दिखेंगे | लुक पोस्टर में वे काफी गंभीर नजर आए | मूवी में संजय दत्त पावरफुल रोल में दिखेंगे |

आदित्य रॉय कपूर मूवी में देव चौधरी के रोल में नजर आएंगे |

ये मूवी 19 अप्रैल को रिलीज होगी | कलंक को अभिषेकवर्मन ने डायरेक्ट किया है | इसके प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता शामिल हैं |

कलंक का लुक पोस्टर और लोगो के सामने आने के बाद दर्शकों में मूवी को लेकर जबरदस्त माहौल बना है. ये मूवी करण जौहर के दिल के काफी करीब है. इसकी कहानी उनके दिमाग में 15 साल पहले आई थी | इसे उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है |

कलंक कई मायनों में खास है. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. इस फिल्म के जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं| वहीं मूवी लवर्स को एक बार फिर आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी भी देखने को मिलेगी |

3/5 - (4 votes)

NO COMMENTS