kashmir-army-stopped-home-minister
Picture Source - indianexpress.com

जम्‍मू कश्‍मीर में रमजान के मौके पर मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सीजफायर की मांग पर भारत सरकार ने सकारात्‍मक रुख अपनाया है। ताजा जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की तरफ से सेना को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि रमजान के महीने में अपने सारे ऑपरेशन को होल्‍ड करें। अर्थात सेना से कहा गया है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों से सेना ऑपरेशन चला कर आतंकियों का सफाया कर रही थी ऐसे सारे ऑपरेशन रमजान के महीने में नहीं होंगे।

हालांकि भारत सरकार ने ‘सीजफायर’ टर्म का इस्‍तेमाल नहीं किया है। गृह मंत्री राजनाथ स‍िंह ने साफ कर दिया है कि यह आदेश सीमा के लिए नहीं है। आर्मी की गश्‍त बदस्‍तूर जारी रहेगी और अगर किसी ने अमन-चैन पर वार करने की कोशिश की तो सेना उससे निपटने के लिए बिल्‍कुल आजाद है।

सरकार ने इस घोषणा के साथ ये उम्‍मीद भी जताई है कि पूरा कश्‍मीर इसमें साथ देगा और ऐसे लोगों को चिन्‍हित करके समाज से अलग करेगा जो सिर्फ धर्म के नाम पर घाटी में खूब-खराबा करना चाहते हैं।

उधर अपनी अपील पर भारत सरकार के सहयोगी रवैये का मुख्‍यमंत्री ने स्‍वागत किया है।

4.7/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here