जम्मू कश्मीर में रमजान के मौके पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सीजफायर की मांग पर भारत सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया है। ताजा जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की तरफ से सेना को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि रमजान के महीने में अपने सारे ऑपरेशन को होल्ड करें। अर्थात सेना से कहा गया है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों से सेना ऑपरेशन चला कर आतंकियों का सफाया कर रही थी ऐसे सारे ऑपरेशन रमजान के महीने में नहीं होंगे।
हालांकि भारत सरकार ने ‘सीजफायर’ टर्म का इस्तेमाल नहीं किया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि यह आदेश सीमा के लिए नहीं है। आर्मी की गश्त बदस्तूर जारी रहेगी और अगर किसी ने अमन-चैन पर वार करने की कोशिश की तो सेना उससे निपटने के लिए बिल्कुल आजाद है।
सरकार ने इस घोषणा के साथ ये उम्मीद भी जताई है कि पूरा कश्मीर इसमें साथ देगा और ऐसे लोगों को चिन्हित करके समाज से अलग करेगा जो सिर्फ धर्म के नाम पर घाटी में खूब-खराबा करना चाहते हैं।
The Centre asks Security Forces not to launch operations in Jammu & Kashmir during the holy month of Ramzan. Decision taken to help the peace loving Muslims observe Ramzan in a peaceful environment.
HM Shri @rajnathsingh has informed the Chief Minister, J&K of Centre’s decision.— HMO India (@HMOIndia) May 16, 2018
उधर अपनी अपील पर भारत सरकार के सहयोगी रवैये का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है।