Home देश महंगा होगा अमूल दूध

महंगा होगा अमूल दूध

नई दिल्ली, Hindi7.com ।। दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त से अमूल ने दूध की तीनों तरह की वराइटियों पर 1 से 2 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस संबंध में औपचारिक रूप से तो कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एनसीआर में स्थित सभी अधिकृत विक्रेताओं को इसकी सूचना भिजवा दी गई है।

अब 5 अगस्त की सुबह से कस्टमरों को अमूल फुल क्रीम का रेट 36 रुपये की जगह 38 रुपये, टोंड ताजा 28 की जगह 29 रुपये और डबल टोंड 24 की जगह 25 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलने वाला है। अमूल दूध के दाम बढ़ते ही जल्द ही बाकी डेरियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। 

दाम बढ़ोतरी की वजह प्लांट चलाने के लिए बिजली और ईंधन के बढ़े रेट को माना जा रहा है। एक अन्य कारण यह भी है कि दूध का पाउडर बनाकर विदेश निर्यात करने का चलन बढ़ा है क्योंकि यह काफी मुनाफे का सौदा है। इसके अलावा दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे पनीर आदि की डिमांड ज्यादा बढ़ी है (खासकर विदेशी रेस्टोरेंट में)। दूध की डिमांड तो लगातार बढ़ रही है, पर सप्लाई उतनी नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS