Home देश राजस्थान में मकान गिरने से 4 की मौत

राजस्थान में मकान गिरने से 4 की मौत

जयपुर ।। राजस्थान में भारी बारिश के कारण दो अलग-अलग मकानों के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जयपुर के पुराने इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई जिसमें एक 20 वर्षीया महिला और उसकी मां की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस इमारत के जर्जर होने के कारण नगर निगम के अधिकारियों ने इसे पहले से ही खतरनाक घोषित कर दिया था। मकान में रहने वाले लोगों को एक नोटिस भी जारी की गई थी लेकिन उन्होंने इस चेतावनी को शायद नजरअंदाज कर दिया। कुल पांच लोग इस घर में रहते थे।”

“सुबह से तेज बारिश हो रही थी इसलिए इमारत की छत अचानक गिर गई।”

जब यह घटना घटी तो छवि अपनी मां रानी जैन के साथ इमारत के भूमितल पर टीवी देख रही थी।

अधिकारी ने बताया, “छवि और उसकी मां के शवों को बमुश्किल बरामद किया जा सका। अभियान अभी भी जारी है।”

मकान ढहने की दूसरी घटना उदयपुर के बदुना सड़क क्षेत्र में हुई जिसमें छह साल की एक लड़की और उसके पिता मलबे में दफन हो गए जबकि दो बच्चे घायल हो गए।

मृतकों की शिनाख्त राजू [35 वर्ष] और उसकी बेटी चुन्नी के रूप में की गई है। राजू की पत्नी और दो बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS