Home देश असम में रेलवे पुल पर 10 बम मिले

असम में रेलवे पुल पर 10 बम मिले

सिलचर (असम) ।। असम में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां दक्षिणी असम के लुमडिंग-बदरपुर हिल स्टेशन पर एक रेलवे पुल पर मंगलवार को विस्फोटकों के साथ 10 देसी बम मिले। बमों के फटने से पहले ही उनका पता चल गया था।

नेशनल फ्रंटीयर रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता निलांजन देब ने संवाददाताओं को बताया, “एनएफआर के तहत आने वाले लुमडिंग-बदरपुर हिल स्टेशन पर माहुर और फिडिंग स्टेशनों के बीच एक रेलवे पुल पर विस्फोटक सामग्री के साथ 10 शक्तिशाली बम मिले।”

उन्होंने कहा, “रेल पटरियों पर काम करने वाले कर्मचारी के.आर. दास ने इन बमों को देखा। उन्होंने अपनी नियमित गश्त के दौरान बम देखे। इसके बाद कोई भी सम्भावित हादसा टालने के लिए त्वरित रूप से इस लाइन से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों को रोका गया।”

देब ने बताया कि सैन्यकर्मी, रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह स्थान गुवाहाटी से 400 किलोमीटर की दूरी पर है।

सुरक्षाकर्मियों ने बमों को वहां से हटाकर निष्क्रिय कर दिया है और इसकी साजिश रचने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

दोपहर तक इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य हो गया।

Rate this post

NO COMMENTS