चेन्नई ।। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए करीब दो दशक से अपनी घनिष्ठ सहयोगी रहीं शशिकला और 11 अन्य सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया।
जयललिता ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। बयान में कहा गया है कि शशिकला, एम. नटराजन, वी. भास्करन, टी. टी. वी. दिनाकरन, दिवाकर, वी. एन. सुधाकरन, एस. वेंकटेश, एम. रामचंद्रन, रावणन, मोहन, कुलोथुंगन तथा राजाराजन से पार्टी के सभी पद छीन लिए गए हैं।
जयललिता ने पार्टी के अन्य सदस्यों से भी कहा है कि वे बर्खास्त सदस्यों के साथ किसी तरह का सम्पर्क न रखें। जयललिता ने हालांकि इस कदम का कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि इसका कारण प्रशासन में शशिकला तथा उनके सहयोगियों का बढ़ता हस्तक्षेप हो सकता है।
उक्त नेताओं को 30 दिसम्बर को प्रस्तावित एआईएडीएमके की कार्यकारी एवं महापरिषद की बैठक से पहले हटाया गया है।