Home देश 2जी मामला : बेहुरा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस

2जी मामला : बेहुरा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली ।। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले के आरोपी एवं पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत याचिका पर बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर एक दिसम्बर तक जवाब मांगा।

बेहुरा ने अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है।

सीबीआई एक दिसम्बर को ही इस मामले के पांच अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करेगी। 

इन पांचों आरोपियों में द्रविड़ मुóोत्र कड़गम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी, कलैगनार टीवी के प्रमुख शरद कुमार, करीम मोरानी और कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा और राजीव बी. अग्रवाल शामिल हैं।

सीबीआई ने इस मामले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने खुद को निर्दोष बताया है।

Rate this post

NO COMMENTS