Home देश भारत से 5 लाख टन चावल आयात करेगा इंडोनेशिया

भारत से 5 लाख टन चावल आयात करेगा इंडोनेशिया

जकार्ता ।। इंडोनेशिया भारत से पांच लाख टन चावल आयात करने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।

व्यापार मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशक डेड्डी सालेह ने कहा कि जरूरत के समय भारत ने पांच लाख टन चावल निर्यात करने की पेशकश की है।

दरअसल, थाईलैंड में आई भीषण बाढ़ की वजह से वहां से आयातित चावल की आपूर्ति रुक जाने के कारण इंडोनेशिया को मांग को पूरा करने के लिए अन्य देशों से चावल आयात करने की जरूरत है।

खाद्य वितरण तथा मूल्य को देखने वाली देश की रसद एजेंसी ‘बुलॉग’ का हवाला देते हुए डेड्डी ने कहा, “भारत ने पांच लाख टन चावल देने की पेशकश की है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया इस वर्ष चावल के आयात कोटे को पूरा करने के लिए कम्बोडिया और पाकिस्तान से भी चावल आयात करेगा। इंडोनेशिया सबसे अच्छे कीमत में चावल निर्यात करने वाले निर्यातकों से इसे आयात करने पर बल देगा।

Rate this post

NO COMMENTS