Home देश तमिलनाडु में एआईएडीएमके, पुड्डचेरी में एआईएनआरसी विजयी

तमिलनाडु में एआईएडीएमके, पुड्डचेरी में एआईएनआरसी विजयी

चेन्नई ।। पुड्डचेरी में इंदिरा नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बाजी सत्ताधारी दल ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) के हाथ लगी है जबकि तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उम्मीदवार ने अपना परचम लहराया है।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एआईएडीएमके उम्मीदवार एम.परानजोथी ने 68,800 मत हासिल किए जबकि डीएमके के उनके निकटतम उम्मीदवार के.एन.नहेरू को 54,000 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

इस बीच डीएमके के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एम.करुणानिधि ने कहा कि एआईएडीएमके ने सरकारी संसाधानों का दुरुपयोग किया है, जिससे नेहरू को हार का सामना करना पड़ा है।

इस सीट से हालांकि 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला परानजोथी और नेहरू के बीच में ही था। एआईएडीएमके उम्मीदवार मारियम पिटचाई का मई में सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।

उधर, पुड्डचेरी में सत्ताधारी एआईएनआरसी के उम्मीदवार तमिलसेवाने ने इंदिरा नगर विधानसभा सीट जीत ली है। उन्हें 15,053 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के. अरोउमोउगम को 7,007 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

एआईएडीएमके ने ए.वेंकटस्वरन को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें केवल 1,578 मत ही मिले।

गौरतलब है कि एआईएनआरसी प्रमुख और मुख्यमंत्री एन.रंगासामी के पद से इस्तीफा दे देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। उन्होंने कादिरकामम विधानसभा सीट अपने लिए बरकरार रखी है।

Rate this post

NO COMMENTS