Home देश रोहित नंदन होंगे एयर इंडिया के सीएमडी

रोहित नंदन होंगे एयर इंडिया के सीएमडी

नई दिल्ली, Hindi7.com ।। एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव को पद से हटा दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन उनका स्थान लेंगे। जाधव की नियुक्ति काफी विवादों में थी। पिछले दिनों हुई एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल में भी जाधव की भूमिका पर कई सवाल उठे थे। 

इसके अलावा उन पर संसद की नियुक्ति संबधी मंत्रिमंडलीय समिति के आदेशों के उल्लंघन का भी गंभीर आरोप है।

संसद में भी विपक्ष ने जाधव को हटाए जाने की मांग की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को भी यह मामला संसद में उठ सकता है और इस पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भजपा हंगामा कर सकती है।

पिछले दिनों पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था, जिसमें रूड़ी ने जाधव पर आरोप लगाते हुए, उन्हें हटाने की मांग की थी। पूर्व मंत्री का कहना था कि जाधव को उस पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके लिए सरकार की ही समिति ने एक बार उन्हें अयोग्य करार दिया था।

भाजपा का कहना है कि एयर इंडिया जिस आर्थिक संकट से गुज़र रही है, उसके लिए मुख्य रूप से जाधव ही जिम्मेदार हैं। भाजपा ने इस मामले पर लोकसभा में चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया है।

गौरतलब है कि एयर इंडिया 74 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। पिछले कुछ समय से तो पायलटों को उनकी सैलरी तक नहीं दी गई है।

Rate this post

NO COMMENTS