Home देश सर्वदलीय बैठक के बाद एफडीआई पर बना गतिरोध समाप्त, संसद चलने की...

सर्वदलीय बैठक के बाद एफडीआई पर बना गतिरोध समाप्त, संसद चलने की उम्मीद

नई दिल्ली ।। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के सवाल पर बुधवार सुबह बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद फिलहाल संसद में इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है।

बैठक में प्रस्ताव पारित कर इस बारे में आम सहमति बनने तक इसे स्थगित कर दिया गया है। बैठक से बाहर निकले राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि संसद में कामकाज होगा और वे खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के सरकार के निर्णय को स्थगित किए जाने पर सहमत हैं। 

Rate this post

NO COMMENTS