Home देश अमर की जमानत अवधि 27 सितंबर तक बढ़ी

अमर की जमानत अवधि 27 सितंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली ।। वोट के लिए नोट कांड मामले में राज्यसभा सांसद व पूर्व सपा नेता अमर सिंह को कोर्ट ने राहत देते हुए उनकी जमानत अवधि को 27 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। 

गौरतलब है कि इससे पहले अमर सिंह को 19 सितंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। अमर अभी एम्स में भर्ती हैं और कोर्ट उनके खराब स्वास्थ्य को आधार बनाकर ही उनकी अंतरिम जमानत अवधि को बढ़ाने पर राजी हुई है।

तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर बुधवार को एम्स के निदेशक ने अमर सिंह के स्वास्थ्य से संबंधित सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गुर्दे की दिक्कत से ज्यादा अमर सिंह को मानसिक परेशानी है। उन्हें किसी मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी गई है।

वोट के लिए नोट कांड मामले में अमर सिंह तिहाड़ जेल में हैं, लेकिन सोमवार को गुर्दे में शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

Rate this post

NO COMMENTS