Home देश टाउनशिप घोटाले में आंध्र प्रदेश के उद्योगपति से पूछताछ

टाउनशिप घोटाले में आंध्र प्रदेश के उद्योगपति से पूछताछ

हैदराबाद ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एमार-एपीआईआईसी टाउनशिप घोटाले में शुक्रवार को भी टाइमेक्स समूह के मुख्य सलाहकार कोनेरू राजेंद्र प्रसाद से पूछताछ की। सीबीआई के अधिकारी शुक्रवार को उन्हें राज्य के दिलकुशा गेस्टहास ले गए। इससे पहले गुरुवार को पूरी रात उन्होंने सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) में बिताई थी।

प्रसाद को पूछताछ के लिए ले जाने से पहले उस्मानिया अस्पताल में उनकी जांच कराई गई। जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के सिलसिले में हिरासत में लेने की याचिका भी सीबीआई की विशेष अदालत में दायर कर सकती है। सीबीआई ने उन्हें गुरुवार को हिरासत में लिया था।

प्रसाद की ‘स्टाइलिश होम्स रियल इस्टेट लिमिटेड’ पर हैदराबाद स्थित गचिबोवली में एमार हिल्स टाउनशिप परियोजना के तहत बने भवनों और प्लाट को बेचकर बड़ी मात्रा में धन एकत्र करने का आरोप है।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी. वी. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि प्रसाद ने भवनों और प्लाट की कीमत कागज पर 5,000 रुपये प्रति वर्ग गज बताया था, जबकि इसे कहीं अधिक कीमत पर बेचा गया। भवन खरीदने वाले दो लोगों ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने बड़ी मात्रा में प्रसाद को धन दिया।

प्रसाद पर सीबीआई ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और खातों की गलत जानकारी देने का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामले हैं।

Rate this post

NO COMMENTS