Home देश ममता ने अन्ना हजारे को समर्थन का नहीं दिया वादा

ममता ने अन्ना हजारे को समर्थन का नहीं दिया वादा

कोलकाता ।। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को जहां प्रभावी लोकपाल विधेयक पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के समर्थन की मांग की। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने उनकी अपील पर टिप्पणी करने से इंकार किया।

बनर्जी ने केवल इतना कहा कि अन्ना हजारे एक ‘बड़ी शख्सियत’ हैं। एक टेलीविजन पर साक्षात्कार के समय बनर्जी से अन्ना हजारे की अपील के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वह एक बड़े आदमी हैं, एक बड़ी शख्सियत वाले हैं। मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकती हूं? यदि उन्होंने हमसे सहयोग की मांग की है तो इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में व्यस्त हूं। इस मामले को देखने के लिए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी जैसे पार्टी के अन्य नेता हैं।” 

ज्ञात हो कि बुह-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर ममता बनर्जी के सख्त रुख की प्रशंसा करते हुए अन्ना हजारे ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा, “मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि वह एक प्रभावी लोकपाल विधेयक का मुद्दा उठाएं।”

अन्ना हजारे ने कहा, “एफडीआई के मुद्दे पर बनर्जी ने शानदार काम किया है। उनके निर्णय ने छोटे कारोबारियों को सुरक्षा दी।

Rate this post

NO COMMENTS