Home देश हिसार में कांग्रेस के खिलाफ अन्ना के सहयोगियों का अभियान शुरू

हिसार में कांग्रेस के खिलाफ अन्ना के सहयोगियों का अभियान शुरू

हिसार (हरियाणा) ।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के एक वीडियो संदेश के साथ उनके सहयोगियों ने हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले शनिवार से अपना प्रचार शुरू कर दिया। अन्ना ने अपने संदेश में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने की अपील की है।

अन्ना हजारे की टीम के प्रमुख सहयोगी और सूचना का अधिकार (आरटीआई) के कार्यकर्ता अरिवंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया छोटी-छोटी बैठकें आयोजित कर हिसार लोकसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

हिसार लोकसभा सीट पर 13 अक्टुबर को मतदान होना है। ज्ञात हो कि गत् जून में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिसार से सांसद रहे भजनलाल का निधन हो जाने से यह सीट खाली हुई थी।

केजरीवाल ने हिसार के नरौंदा इलाके से कांग्रेस के खिलाफ प्रचार अभियान शुरू किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी और मशहूर अधिवक्ता प्रशांत भूषण के भी अगले दो दिनों के भीतर यहां आने की उम्मीद है।

अन्ना स्वयं हिसार उपचुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्डेड संदेश भेजकर लोगों से कांग्रेस के खिलाफ वोट करने की अपील की है क्योंकि कांग्रेस ने प्रभावी लोकपाल विधेयक लाने का विरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि हिसार लोकसभा सीट से हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) से दिवंगत भजनलाल के पुत्र कुलदीप विश्वनोई, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अजय चौटाला और तीन बार सांसद रह चुके कांग्रेस के जयप्रकाश चुनाव मैदान में हैं।

Rate this post

NO COMMENTS