Home देश हमले की कोशिश करने वाले को माफ किया : केजरीवाल

हमले की कोशिश करने वाले को माफ किया : केजरीवाल

अयोध्या ।। समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनका पुलिस से आग्रह है कि वह उन पर हमले की कोशिश करने वाले युवक को छोड़ दे। उन्होंने कहा कि उनके मन में उसके लिए कोई नाराजगी या द्वेष नहीं है।

अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, “मुझ्झे नहीं पता कि ऐसा कृत्य करते समय उसके मन में क्या था, लेकिन मेरा कहना है हिंसा से कोई फायदा नहीं है। अगर किसी बात को लेकर मन में सवाल हैं तो हमसे आकर बात करिए।”

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का यह स्वर्णिम अवसर है, ऐसे में लोग बिना किसी राजनीतिक भुलावे के आएं और आंदोलन से जुड़ें।

केजरीवाल ने कहा, “हम अन्ना हजारे के सिपाही हैं। अगर हम लोग ही हिंसा करेंगे तो गांधीवादी कैसे रह पाएंगे। हमने पुलिस के पास उस युवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई और अब अनुरोध है कि उसे छोड़ दिया जाए।”

उन्होंने अपने स्वयंसेवकों से कहा कि भविष्य में ऐसे हमले फिर हो सकते हैं लेकिन हमें अहिंसा का मार्ग नहीं छोड़ना है।

लखनऊ के झूलेलाल पार्क में मंगलवार शाम को केजरीवाल एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए मंच पर जा ही रहे थे कि जालौन निवासी जितेंद्र पाठक ने उन पर हमला करने के मकसद से चप्पल उछाली, लेकिन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के स्वयंसेवकों ने केजरीवाल को बचा लिया। पाठक कांग्रेस के अग्रणी संगठन सेवा दल का सदस्य रह चुका है।

केजरीवाल ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “इस समय सारी भ्रष्टाचारी ताकतें हम पर हमला करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जैसा मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि शुरुआत से ईश्वर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आंदोलन में मदद कर रहे हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS