Home देश भंवरी सेक्स कांड : बर्खास्त मंत्री मदेरणा 24 दिसंबर तक भेजे गये...

भंवरी सेक्स कांड : बर्खास्त मंत्री मदेरणा 24 दिसंबर तक भेजे गये न्यायिक हिरासत में

जोधपुर ।। राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को अदालत ने लापता नर्स भंवरी देवी मामले में 24 दिसबंर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत की अवधि खत्म हो जाने के बाद एजेंसी ने मदेरणा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया।

सीबीआई अधिकारी ने बताया, “उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि उनसे 10 दिन तक पूछताछ हुई।

उन्होंने बताया, “उनसे पूछताछ के बाद कई सुराग मिले हैं। अब हम उनकी पुष्टि करेंगे।” अदालत ने शुक्रवार को मदेरणा की सीबीआई की हिरासत में अवधि में तीन दिनों की वृद्धि कर दी थी। पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए पिछले हफ्ते नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय लाया गया।

इस मामले में एक अन्य आरोपी एवं कांग्रेस विधायक के भाई पारसराम विश्नोई को भी अदालत के सामने प्रस्तुत किया गया। उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भंवरी देवी एक सितंबर से लापता है। सीबीआई ने तीन दिसंबर को भंवरी देवी की हत्या के आरोप में मदेरणा को गिरफ्तार किया था।

Rate this post

NO COMMENTS