Home देश भंवरी सेक्स कांड : विधायक मलखान सीबीआई हिरासत में, कांग्रेस ने किया...

भंवरी सेक्स कांड : विधायक मलखान सीबीआई हिरासत में, कांग्रेस ने किया निलंबित

जोधपुर ।। राजस्थान की एक अदालत ने मंगलवार को लापता नर्स भवंरी देवी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में 28 दिसम्बर तक भेज दिया।

कांग्रेस ने बिश्नोई को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने भंवरी देवी की गुमशुदगी मामले में विधायक को सोमवार रात गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “बिश्नोई को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। विधायक से सीबीआई के पूछताछ अनुरोध पर उन्हें 28 दिसम्बर तक हिरासत में भेज दिया गया।”

सूत्रों ने बताया कि भवंरी देवी की गुमशुदगी मामले में विधायक से पूछताछ की जाएगी।

विधायक पर आरोप है कि उसके गत एक सितम्बर से लापता नर्स भंवरी देवी के साथ नजदीकी सम्बंध रहे हैं और आशंका है कि भंवरी की मौत हो चुकी है।

वहीं, गिरफ्तार होने से एक दिन पहले बिश्नोई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि भवंरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था सीडी में नजर आने वाले पूर्व मंत्री और विधायक महिपाल मदेरणा को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही निलम्बित किया जा चुका है। मदेरणा इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं।

Rate this post

NO COMMENTS