Home देश बिहार में मंदिर से कीमती मूर्तियों की चोरी

बिहार में मंदिर से कीमती मूर्तियों की चोरी

कटिहार ।। बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रामजानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की चार मूर्तियां चुरा लीं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार गुरु बाजार स्थित प्राचीन रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने वहां के पुजारी को एक खंभे में बांधकर वहां स्थापित राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु से बनी मूर्तियां चुरा लीं और वहां से फरार हो गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व हाल ही में जिले के धनखोड़ा थाने के मां दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा की कीमती प्रतिमा चोरी हो गई थी। पुलिस इस मूर्ति का अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है

Rate this post

NO COMMENTS